लघु उद्योग भारती के अखिल भारतीय उपाध्यक्ष बनने के बाद जम्मू पहुंचने पर एडवोकेट धूमल का किया पुष्पित अभिनन्दन, नई उद्योग नीति के लिए उद्यमियों ने किया मंथन।
कुटीर, सूक्ष्म,लघु व मध्यम उद्योगों के सबसे बड़े राष्ट्रव्यापी संगठन लघु उद्योग भारती के अखिल भारतीय उपाध्यक्ष व समन्वयक पंजाब, चण्डीगढ़, जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख बनने पर एडवोकेट अरविंद धूमल का जम्मू यूनिट द्वारा पुष्पित अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर यूनिट के अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता, वित्त सचिव सी ए प्रणव गुप्ता, सचिव अगम जैन, पंजाब प्रदेश के उपाध्यक्ष विक्रांत शर्मा, जिलाध्यक्ष जालन्धर विवेक राठौर, जम्मू यूनिट के राजेश जैन, ए गुप्ता, दिनेश गुप्ता,अमोघ गुप्ता,अजय गुप्ता, तरसेम गुप्ता,सी ए अनुज महाजन व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
एडवोकेट अरविंद धूमल ने बतौर सह समन्वयक जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख रहते हुए नए यूनिट के विधिवत स्थापित करने में दिए गए सहयोग व समर्पण की चर्चा करते हुए कहा कि लघु उद्योग भारती संगठन में कार्यकर्ता सर्वोपरि है। यहां पद नही, अपने संगठन के लिए कुछ करने का दायित्व मिलता है। उन्होंने कहा धारा 370 हटने के पश्चात प्रदेश औद्योगिक क्रांति की ओर अग्रसर हो रहा है। उनका प्रयास रहेगा कि आप सब के सक्रिय सहयोग से विभिन्न विषय विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में सार्थक नीति निर्धारण संबंधी विचार विमर्श कर प्रदेश सरकारों व केंद्र सरकार तक पहुँचाया जाए, ताकि पारंपरिक उद्योग व ग्राम शिल्पी उत्पाद सबंधित क्षेत्रानुसार मंथन कर देश के सर्वपक्षीय विकास में हरेक वर्ग अपना सार्थक योगदान कर सके। अधिकाधिक लोगो को रोजगार व सन्मानपूर्वक जीने के समुचित अवसर उपलब्ध हो।
प्रदेशाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता ने धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान विश्वास प्रकट किया कि श्री धूमल पहले से अधिक सहजता, दृढ़ता के साथ लघु उद्योग भारती संगठन के विस्तार व पकड़ को और अधिक मज़बूत करेगे। उनके अनुभव व सक्रियता सबके लिए उपयोगी साबित होंगे ।
इस अवसर पर प्रदेश के बदलते परिवेश में उत्पन्न विभिन्न परिस्थितियों सबंधी विस्तृत चर्चा करते हुए उनका ज्ञापन प्रदेश प्रशासन, केंद्र सरकार व सबंधित विभागों को भेजने का निर्णय लिया गया। जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख के सह समन्वयक राजेन्द्र गुप्ता के सानिध्य सामूहिक रात्रिभोज के दौरान प्रदेश के विभिन्न संगठनों से जुड़े उद्यमियों से भी विभिन्न आर्थिक विषयों पर विचार विमर्श बेहद सार्थक रहा।
लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने पर उनका पुष्पित अभिनंदन करते हुए केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर व लद्दाख के अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता व अन्य पदाधिकारी।
Laghu Udyog Bharati
Shri Vishwakarma Bhawan,
48, Deen Dayal Upadhyay Marg, Rouse Avenue,
New Delhi – 110002
Email: [email protected]
Phone: 011-23625064, 011-41540772
Tel. Fax: 011-23525052
Laghu Udyog Bharati
Anant Rao Bhide Smriti Parisar,
Central Bazar Road, 184, Shivaji Nagar, Nagpur – 440010
Email: [email protected]
Tel. Fax: 0712-2550826
Laghu Udyog Bharati
48, Deen Dayal Upadhayay Marg, Rouse Avenue, New Delhi – 110002
Phone: 011-23238582
· Copyright © 2020 Laghu Udyog Bharati All Rights Reserved · Premium Website managed by Website Banana · Designed by Yet Another Theme Shop · Hosted on WP Engine ·