Become a member today, start by filling this

Gramshilpi

ग्रामशिल्पी:

वर्तमान मे राज्य स्तर/प्रान्त स्तर पर समितियां गठित कर होली दीपावली व अन्य त्यौहारों पर ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत शिल्पियों से उनके उत्पाद विपणन मे सहयोग किया जा रहा है ग्रामशिल्पियो के माध्यम से मिट्टी के दीपक, मिट्टी के बर्तन, राखी, मिट्टी की मूर्तियां, कपडे की झालर, सई की बत्ती, कॉटन वैस्ट के उत्पाद, सैनेटरी नैपकिन, गुलाल, आसाम मे बिह त्यौहार पर गगना (बम्बू), ढोल, गमछा, बिहार में मखाना केरल मे Best Form waste के सिद्धान्त पर गलीवो का निर्माण जैसे उत्पादो के उत्पादन व विपणन मे सहयोग किया जा रहा है। इस आयाम मे राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, आसाम, बिहार, केरल आदि राज्यों में अच्छा कार्य चल रहा है। शीघ्र ही इस कार्य को सभी राज्यों में विस्तारित किये जाने के प्रयास जारी है।