Important Verticals

मूल भावना एवं योजनाऐं

  • 1. उद्यमशीलता प्रोत्साहित करना।
  • 2. छोटे और लघु उद्योग के सम्पूर्ण एवं सतत विकास के साथ देश का सतत विकास करना।
  • 3. परिवार के रूप मे उद्योग का संचालन करना जिसमें मालिक कार्यकर्ता ग्राहक और आपूतिकर्ता परिवार के सदस्यों के रूप मे हो।
  • 4. लाभकारी रोजगार को बढ़ावा देना ताकि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन का स्तर बेहतर हो सके।
  • 5. प्रतिस्पर्धा की गुणवत्ता के साथ उत्पादकता मे निरन्तर वृद्धि को बनाये रखना।
  • 6. छोटे और लघु उद्योग मे स्वदेशी प्रौद्योगिकी को बढावा देना।
  • 7. छोटे और लघु उद्योग मे अनुसंधान और विकास की गतिविधियों को प्रोत्साहित करना।
  • 8. उपलब्ध प्राकृतिक संसाधनों के उपयोग के लिए छोटे और लघु उद्योग को स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित करना।
  • 9. पर्यावरण के अनुकूल तरीके सेछोटे एवं लघु उद्योग संचालित करना।
  • 10. उपक्रमों क्लस्टर गठन के माध्यम से आर्थिक असंतुलन का मुकाबला करने के लिए विनिर्माण गतिविधि को त्वरित करना।
  • 11. अन्तराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा हासिल करना।
  • 12. कुशलता के माध्यम से मानव संसाधनों की क्षमता निर्माण मे वृद्धि करना।
LUB is India's largest MSME welfare organisation with a grassroot level presence and engagement from all members from Kashmir to Andaman and Nicobar Islands and from Assam to Gujarat. Join us to explore the most expansive industry network in India.
© 2025 Laghu Udyog Bharati. All rights reserved.
Visitors:761967
Visitors: 78