रोजगार सृजन केन्द्र
#लघुउद्योगभारती #महिला इकाई #भीलवाड़ा द्वारा भीलवाड़ा मे “रोजगार सृजन केन्द्र” का शुभारम्भ किया गया। इस केन्द्र मे महिलाओ को सिलाई व अन्य कार्यों का प्रशिक्षण देकर उन्हें साधन भी उपलब्ध करवाये जायेेगे। भीलवाड़ा मे रेडिमेन्ट गारमेन्ट की अनेक इकाईयां है। इन प्रशिक्षित महिलाओं को रेडिमेन्ट गारमेन्ट उद्योगों से जोड़कर आत्मनिर्भर व सक्षम बनाने का कार्य #लघुउद्योगभारती टीम द्वारा किया जायेगा। कार्यक्रम मे #लघुउद्योगभारती के अखिल भारतीय अध्यक्ष श्री घनश्यामजी ओझा, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष श्री शांतिलाल जी बालड़, चितौड प्रान्त अध्यक्ष श्री पवन गोयल, भीलवाडा महिला इकाई अध्यक्ष श्री पल्लवी लढडा, भीलवाडा इकाई अध्यक्ष श्री शम्भुप्रसाद काबरा, श्री महेश हरकूट, श्री राजकुमार मेलाना, श्री रामकिशोर काबरा, श्री गिरीश अग्रवाल, श्री कमलेशजी, श्री अनूपजी, श्री संजयजी चिरांनिया, विमलाजी, डॉ ज्योति वर्मा, नीतूजी ओसवाल, मोनिकाजी गर्ग सहित सैकड़ो पुरूष व महिला उपस्थित रहे। @LUBRajasthan@GSOjhaBJP@Shantilal1962
LUB Mahila entrepreneurs with the Joint Director of DIC.
LUB_Mahila entrepreneurs of #Belgavi had a productive meeting with the Joint Director of DIC Shri Bhat. Smt. Priya Puranik, #Karnataka State Secretary of #Women’s Cell #LUB, initiated this dialogue. Some shared their loan struggles under Mudra, and JD advised PMEGP, to offer subsidies. Others discussed adding value to organic vegetables. Bank loans were ready, but no industrial sheds. They requested JD’s support. Joint Director Shri Bhat assured continuous guidance and support. It was empowering women entrepreneurs for a stronger future! ???????? @LaghuUdyog #WomenEntrepreneurs #Empowerment #LaghuUdyogBharati #MSMEs
महिला इकाई द्वारा ‘नारी कौशल प्रकल्प
#lub_ब्यावर #महिला इकाई द्वारा ‘नारी कौशल प्रकल्प’ के अंतर्गत निम्न आय वर्ग की महिलाओं और बालिकाओं हेतु आयोजित 1 माह की ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यशाला के पूर्ण होने पर 5 प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किये गए। @LUBRajasthan
आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है!
आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है! #लघुउद्योगभारती #छत्तीसगढ़ की महिला इकाई ने संकल्पित किया स्वावलंबन का सफर। महामंत्री श्रीमती सीपी दुबे, श्रीमती गीता वर्मा, श्रीमती रश्मि वर्मा, श्रीमती टीना सातपुते और श्रीमती पदमा गजभिए ने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए अद्भुत प्रयास किए। जिसमें घरेलू साफ-सफाई से लेकर आकर्षक पोछे, झाड़ू, वाइपर्स जैसी दैनिक वस्तुएं बनाने का काम किया गया है। श्रीमती पदमा गजभिए ने रुई बत्ती बनाने की ट्रेनिंग दी, जो इन महिलाओं को स्वावलंबी बनाने में मदद करेगी।
दो दिवसीय राखी एवं तीज मेले का आयोजन
LUBRajasthan #lub_महिला इकाई #जयपुर के द्वारा दो दिवसीय राखी एवं तीज मेले का आयोजन मुख्य अतिथि श्रीमती सौम्या गुर्जर ने दीप प्रज्वलन करके मेले का उद्घाटन किया।जहां मालवीय नगर के विधायक श्रीमान कालीचरण जी सराफ, श्रीमती सुमन शर्मा, पूर्व महिला आयोग अध्यक्ष श्रीमान ओम प्रकाश जी मित्तल, निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अंजू सिंह जी, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रांत अध्यक्ष श्रीमान सुधीर जी गर्ग एवं प्रांत महामंत्री सुनीता शर्मा एवं महिला इकाई अध्यक्ष श्रीमती प्रतिमा नथानी जी उपस्थित रहे।
प्रदेश कार्यालय का उदघाटन, वार्षिक सम्मेलन
#LUB_मध्यप्रदेश द्वारा प्रदेश कार्यालय का उदघाटन, वार्षिक सम्मेलन, #msme_कॉनक्लेव तथा #महिलाओं को #उद्यमिता का बढावा देने हेतु उन्हें मार्केटिंग प्लेटफार्म देने के लिए #स्वयंसिद्धा_प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में #msme मंत्री श्री @opsakhlecha जी, शिक्षा व चिकित्सामंत्री श्री @VishvasSarang जी, कृषि मंत्री श्री @KamalPatelBJP जी, विधायक श्रीमती @KrishnaGaurBJP जी की विशेष उपस्थिति रही। #lub संगठन मंत्री श्री प्रकाश चंद्र जी, अखिल भारतीय अध्यक्ष श्री बलदेव भाई प्रजापति जी तथा अखिल भारती महामंत्री श्री @GSOjhaBJP जी तथा राष्ट्रीय सचिव एवम प्रदेश प्रभारी श्री समीर मुँदडा जी का सान्निध्य प्राप्त हुआ।
महिला इकाई द्वारा भविष्य की सुरक्षा बचत की दिशा
लघु_उद्योग_भारती #छत्तीसगढ़ #भिलाई_महिला इकाई द्वारा भविष्य की सुरक्षा बचत की दिशा में नई पहल जिसका उद्देश्य #महिलाओं को ना सिर्फ #आत्मनिर्भर होकर अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बनाना है बल्कि भविष्य भी सुरक्षित करना है। इस उद्देश्य को ध्यान में रखकर फाइनेंसर एग्जीक्यूटिव श्री अंकुश महेश्वरी जी तथा अंकिता कौशिक जी के सहयोग से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संरक्षक गीता वर्मा जी, मीडिया प्रभारी टीना सातपुते जी, उपाध्यक्ष रश्मि वर्मा जी, सचिव सुनीता सोनी जी, कोषाध्यक्ष शुभलक्ष्मी शेखरन जी, उपाध्यक्ष पूजा वर्मा जी, मंत्री रंजना जी, रंजीता दमयंती जी एवम अन्य महिला सदस्यों की उपस्थिति रही।
Women Entrepreneurship
हमें यह बताते हुए गर्व है कि #lub #jodhpur द्वारा बाजरे से निर्मित उत्पाद का प्रशिक्षण प्राप्त कर रुचिका लीला जी ने #आत्मनिर्भर होकर अपना व्यापार शुरू किया और सफल हुई।
महिला इकाई की मासिक बैठक
lub_भोपाल #महिला इकाई की मासिक बैठक रखी गई। जिसमें होने वाले वार्षिक सम्मेलन की जानकारी एवम ज़िम्मेदारी दी गयी।साथ ही पुर्नगठित इकाई का परिचय हुआ एवम इकाई सदस्यों द्वारा #स्वावलंबी_भारत_अभियान में सहयोग किया गया। SwavalambiB
Organise By: lub_भोपाल
इकाई की तीसरी नई कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया
lub_महिला #जयपुर इकाई की तीसरी नई कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष श्रीमती प्रतिमा नथानी जी, सचिव श्रीमती सारिका त्रिपाठी जी, कोषाध्यक्ष श्रीमती रचिता अगनानी जी, उपाध्यक्ष श्रीमती रमा अग्रवाल जी व श्रीमती वैशाली वशिष्ट एवम सह सचिव रूपाली सक्सेना जी को चुना गया। LUBRajasthan
Organise By: LUBRajasthan
एलयूबी उदयपुर महिला इकाई एवं नालंदा स्किलविंग्स के तत्वावधान में निशुल्क कार्यशाला का आयोजन
लघु उद्योग भारती उदयपुर महिला इकाई एवं नालंदा स्किलविंग्स के तत्वावधान में 10 दिनों की निशुल्क कार्यशाला का उद्घाटन किया गया। जहां महिलाओं को मेहंदी और ब्यूटीशियन कोर्स की ट्रेनिंग दी जाएगी। कार्यक्रम का आयोजन श्रुति – संगीत विद्यालय, संगीत नाट्य निकेतन, भूपालपुरा परिसर में किया गया। जिसमें 75 महिलाओ ने अपना पंजीयन निर्धारित किया। 10 दिन की इस कार्यक्रम के आयोजन का लक्ष्य महात्वकांक्षी युवतियो को आत्मानिर्भर बनाना है, उन्हें रोज़गार का माध्यम और स्वयं निर्मित व्यावसाय करने का सुअवसर प्रदान करना है।
स्वावलंबी भारत अभियान प्रांतीय विचार वर्ग एवं कार्यशाला का आयोजन
स्वावलंबी भारत अभियान प्रांतीय विचार वर्ग एवं कार्यशाला का आयोजन स्वदेशी जागरण मंच छत्तीसगढ़ रायपुर में किया गया।
#Women #entrepreneurs of Belgavi
#Women #entrepreneurs of Belgavi got an opportunity to meet External Affairs minister Shri @DrSJaishankar ji. Smt Priya puranik, state secratery #lub_Belgavi along with some entrepreneurs explained, how rural entrepreneurs struggles to export their products directly Because agents and middleman will pay very little amount . Women entrepreneurs submitted their feedback.